[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : फेसबुक चला रहे दर्जनों युवाओं को पुलिस पकड़ ले जा रही है थाने जाने क्यों, आपका भी आ सकता है नंबर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : फेसबुक चला रहे दर्जनों युवाओं को पुलिस पकड़ ले जा रही है थाने जाने क्यों, आपका भी आ सकता है नंबर

चालीस से ज्यादा लोगों को शहर लालकोठी, गांधी नगर, तुंगा, कानोता, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, हरमाड़ा, बगरु समेत अन्य थाना इलाके से अरेस्ट किया गया है। सभी के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

जयपुर : जयपुर शहर की पुलिस ने पहली बार सोशल मीडिया चलाने वाले लोगों को टारगेट किया है। जयपुर शहर के कई थाना इलाके से चालीस से भी ज्यादा युवकों को पकडा गया है जो सोशल मीडिया पर गलत काम करते हैं और ये गलत काम है गैंगस्टर्स और बदमाशों के फोटो, वीडियो और उनके कमेंट्स को लाइक करना, उनको फाॅलो करना। जयपुर में ही नहीं प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है जब इतनी बड़ी संख्या में पुलिस ने कार्रवाई की है।

पुलिस ने जो चालीस से ज्यादा लोग अरेस्ट किए हैं वे गैंगस्टर रितिक बाॅक्सर और अन्य बदमाशों के फाॅलोअर हैं। यानि उनके वीडियो, मैसेज, कमेंट्स सभी को लाइक, शेयर और फाॅलो करते हैं। इस पूरे मामले को लेकर जयपुर पुलिस के अफसरों का कहना है कि पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए थे। निर्देश थे कि युवाओं पर नजर रखें, खासतौर पर उन युवाओं पर जो सोशल मीडिया पर बदमाशोें, गैंगस्टर्स और अन्य अपराधियों को फाॅलो करते हैं। उनके फोटोज और वीडियो लाइक करते हैं।

ये सब इसलिए किया गया है क्योंकि तेजी से युवा अपराध और अपराधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी अपराध के रास्ते पर भी आ रही है। जयपुर में जिन लोगों को अरेस्ट किया गया इन लोगों ने भी सोशल मीडिया खासतौर पर फेसबुक पर अपराधियों को लाइक और फाॅलो किया था। इन चालीस से ज्यादा लोगों को शहर लालकोठी, गांधी नगर, तुंगा, कानोता, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, हरमाड़ा, बगरु समेत अन्य थाना इलाके से अरेस्ट किया गया है। सभी के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उधर आरोपी रितिक बाॅक्सर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। वह भी देश से बाहर बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *