[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भूख व शोक से हुई थी मनसा माता वन क्षेत्र में मादा पैंथर की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भूख व शोक से हुई थी मनसा माता वन क्षेत्र में मादा पैंथर की मौत

भूख व शोक से हुई थी मनसा माता वन क्षेत्र में मादा पैंथर की मौत

पचलंगी : उदयपुरवाटी उपखंड के मनसा माता वन क्षेत्र में 17 नवंबर व 23 नवंबर 2024 को दो मादा पैंथरों की मौत हो गई थी। 7 दिन में हुई दो मादा पैंथरों की मौत को लेकर वन विभाग चिंतित था। अपने स्तर पर जांच करने के बाद इन दोनों मादा पैंथरों की पोस्टमार्टम के बाद विसरा रिपोर्ट जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर भेजी थी।

जयपुर विधि विज्ञान प्रयोगशाला से 4 महीने बाद आई रिपोर्ट में दोनों मादा पेंशन की मौत का कारण कोई पॉइजन व अन्य बाहरी कारण नहीं माना गया।

रिपोर्ट में प्राकृतिक मौत ही कारण माना है।वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर से आई रिपोर्ट के बाद दोनों मादा पैंथर की मौत भूख व शोक से मानी है। क्योंकि यह दोनों मादा पैंथर छोटे बच्चे थे। यह अपने भोजन पानी की व्यवस्था अपने स्तर से नहीं कर पा रहे थे। इस कारण से अधिक दिनों तक भूख निकालने से तबीयत बिगड़ना व मां से बिछुड़ने के कारण शोक उनकी मौत का कारण रहा है।

इनका कहना है-

मनसा माता वन क्षेत्र में नवंबर 2024 में दो मादा पैंथरों की हुई मौत की विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में मादा पैंथरों की मौत का कारण पॉइजन व बाहरी कारण नहीं बताया गया। प्राकृतिक कारण ही मौत का कारण रहा है।

-धर्मवीर मील, क्षेत्रीय वन अधिकारी उदयपुरवाटी इंद्रपुरा।

Related Articles