शहीद भगत सिंह को राष्ट्रीय जाट महासंघ ने दी श्रद्धांजलि:युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान, विवेकानंद चौक पर हुआ कार्यक्रम
शहीद भगत सिंह को राष्ट्रीय जाट महासंघ ने दी श्रद्धांजलि:युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान, विवेकानंद चौक पर हुआ कार्यक्रम

चिड़ावा : चिड़ावा में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शहीद दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। विवेकानंद चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद भगत सिंह को याद किया गया। महासंघ के जिला संयोजक मन्दरूप सिंह माठ ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम हरि राजगुरु का योगदान देश की आजादी में अविस्मरणीय है। जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने कहा कि देश हमेशा इन शहीदों का ऋणी रहेगा। ब्रह्मानंद रोहिला ने वर्तमान में भी ऐसे युवाओं की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों का जीवन सदैव प्रेरणादायक रहा है।
कार्यक्रम में महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबे. जय सिंह बराला और युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल श्योराण ने भी अपने विचार रखे। श्री विवेकानन्द मित्र परिषद के संरक्षक रोहिताश्व महला सहित कई गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। वीरेंद्र शर्मा, राजहंस शर्मा, प्रकाश पारीक, सूर्यकांत भगेरिया समेत अन्य समाजसेवी और स्थानीय नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।