बौद्धगया महाबोधि विहार बौद्धों को सौंपने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को दिया ज्ञापन
बौद्धगया महाबोधि विहार बौद्धों को सौंपने के लिए राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को दिया ज्ञापन

झुंझुनूं : बोधगया बौद्ध महा विहार अन्य धर्मावलंबियों के आधिपत्य से मुक्त कराने के लिए बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के बैनर तले महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर प्रतिनिधि अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़ को ज्ञापन सौंपा गया। बिन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम चिरानिया द्वारा बिहार राज्य के बोधगया स्थित बुद्धिस्ट टेंपल महाबोधी बिहार को पुरोहितों से मुक्त करावाकर बुद्धिस्टों को सौंपे जाने की पुरजोर शब्दों में मांग की गई।
भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सेवदा व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा बताया कि ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक प्रमाणों के मध्य नजर बोधगया महाबोधि विहार अन्य धर्मावलंबियों को दिया जाना कतई उचित नहीं है और बी पी एक्ट 1949 को हटाया जाकर पिछले छत्तीस दिनों से भंते एवं मॉन्क के शांतिपूर्ण आंदोलन पर अविलंब गौर कर महाबोधि महा विहार भौतिक रूप से बुद्धिस्ट लोगों को सुपुर्द किया जाए, अगर इसमें बिहार की राज्य व केंद्र सरकार किसी प्रकार की लेट- लतीफी करती है अथवा बौद्धों की भावनाओं को नजरअंदाज करती है तो भारत ही नहीं विश्व स्तर पर इस प्रकरण को बामसेफ के सभी संगठनों द्वारा पूरे वेग और ताकत के साथ उठाया जाएगा। इस प्रकरण को लेकर देश में किसी प्रकार की अशांति फैलने की संपूर्ण जिम्मेवार राज्य एवं केंद्र सत्कार होगी।
समता सैनिक दल प्रदेश महासचिव बीएल बौद्ध, एडवोकेट बजरंग लाल, आसपा जिला महासचिव कपिल गोठवाल,भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल, तहसील अध्यक्ष संदीप गोठवाल सूरजगढ़,हरलाल सिंह, रुपाराम, नथमल पालीवाल, शेरसिंह महारामपुर, ओमप्रकाश पालीवाल, रविंद्र कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि सेवदा ममता गर्वा, धर्मपाल देवठिया, बंशीधर भीमसरिया, कैप्टन मोहनलाल, गंगासिंह भोजासर, तोताराम, मनोज डिग्रवाल ने शामिल होकर ज्ञापन दिया।