कृष्ण नगर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
कृष्ण नगर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गांव कृष्णनगर के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन देकर कृषणनगर को ग्राम पंचायत बनाने की माग की। ग्रामीणों ने बताया कि कृष्ण नगर व शिव नगर बड़ाऊ ग्राम पंचायत में आते है, दोनों गांव के ग्रामीण कृष्ण नगर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग कर रहे है, उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण नगर व शिव नगर की आबादी करीब पांच हजार से अधिक है जिसके चलते ग्राम पंचायत बनने के लिए जो मापदंड चाहिए पुरे करता है। नथूराम शर्मा, रामअवतार, रामप्राद जांगिड़, मातादीन, हवासिंह, प्रतापसिंह, रामकुमार तेतरवाल, नानड़ राम, रामसिंह ने बताया कि पंचायत बनाने को लेकर दोनों गांवो की ओर से बैठक कर सर्वसम्मति से कृष्ण नगर को पंचायत बनाने पर सहमति जताई थी। समस्या को लेकर कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों ने कृष्णनगर को पंचायत बनाने के लिए विधायक को ज्ञापन देकर अवगत करवाया था। इस मौके पर महेंद्र, फुलचंद, ताराचंद, नागरमल, मातादीन, राकेश कुमार, जगदेव, नौरंगलाल, रामसिंह, विकास, सांवरमल, महेश कुमार, रामसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।