[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोम ख़लीफान ने दी रोजा इफ्तार की दावत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कोम ख़लीफान ने दी रोजा इफ्तार की दावत

कोम ख़लीफान ने दी रोजा इफ्तार की दावत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरू : जिला मुख्यालय मस्जिद तेलियान के पास कॉम खलीफान चौहान परिवार मीरू वाला ने रोज़ा इफ़्तार काआयोजन किया। कार्यक्रम आयोजक हमीद नूर मोहम्मद मिरुवाला ने बताया की मौलाना ने इसकी अहमियत के बारे में विस्तार से बताया और आलिमों ने इस अवसर पर देश व प्रदेश में अमन चैन भाई चारे और खुशहाली की दुवाएं की गई । इस अवसर पर इस्माइल डायर खादिम अली, मकसूद अली, मौहम्मद इमरान, सलीम भाईखानी, चुरू जिला वक्फ बोर्ड सरपरस्त जमील चौहान, गुलाम हुसैन, मोहम्मद इदरीश, फारूक अली, नथु सदीक, मोहम्मद इस्माइल, सदीक खान, नासिर अली, इमरान दिलावर, जाकिर रजाक, तय्यब अली, साबिर गोरी, इशाक मिस्त्री, सलीम भाटी आदि उपस्थित थे। आज के आयोजन में बड़ी संख्या में महिला रोजेदारों ने भी इफ्तार में शामिल हुवे, चौहान परिवार मिरूवाला नौजवान कमेटी सदस्यो ने आए हुवे रोजेदारों का इस्तकबाल कर खिदमत की ।

Related Articles