रतनगढ़ में जनसुनवाई: पूर्व विधायक महर्षि ने दिखाई सख्ती:बिजली, पानी और सड़क समस्याओं पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश
रतनगढ़ में जनसुनवाई: पूर्व विधायक महर्षि ने दिखाई सख्ती:बिजली, पानी और सड़क समस्याओं पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश

रतनगढ़ : राजस्थान के चूरू में रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। महर्षि ने बिजली, पानी और सड़क से जुड़ी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
आगामी शिव महापुराण कथा कार्यक्रम को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर और अधिशाषी अधिकारी को कथा स्थल की व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया। कथा स्थल से नंदीशाला तक की सड़कों का नवीनीकरण और साफ-सफाई पर जोर दिया गया। महर्षि ने सभी कार्य कथा प्रारंभ होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।