नीमकाथाना में 25 मार्च को मनाएंगे सेन जयंती:श्रीराम मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा, प्रतिभावान बच्चों का भी होगा सम्मान
नीमकाथाना में 25 मार्च को मनाएंगे सेन जयंती:श्रीराम मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा, प्रतिभावान बच्चों का भी होगा सम्मान

नीमकाथाना : नीमकाथाना के रेलवे स्टेशन स्थित औघड़ आश्रम में सेन समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 25 अप्रैल को सेन जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, सुबह 9 बजे श्रीराम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जाएगी। समाज के लोग पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संत शिरोमणि सेन महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। यह पहल युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए की जा रही है। बैठक में समिति पदाधिकारियों को कार्यक्रम की विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने एकजुट रहने का संदेश दिया। सभी ने सेन समाज के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। बैठक में समाज के हितों से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।