शीतला माता का विशाल मेला 21 को
शीतला माता का विशाल मेला 21 को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : डालोडी धाम शिमला में शीतला माता का विशाल मेला 21 मार्च शुक्रवार को धूमधाम से भरेगा मेला व्यवस्थापक सूबेदार रामकुमार कोलिहान व रामनिवास बाबूजी ने बताया कि 21 मार्च को माता का मेला भरेगा जिसमें प्रातः 4:00 बजे से ही माता के मंदिर के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे जिसमें ग्राम की समस्त महिलाएं व पुरुष माता के दर्शन करेंगे तथा माता के वासी गुलगुला व पुरी का भोग लगाएंगे। पुजारी मालाराम प्रजापत दिन भर माता की पूजा अर्चना करवाएंगे व प्रसाद का वितरण करेंगे।21 तारीख को मेल के अवसर पर धमाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न वर्गों की कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। मेले की सभी तैयारियां जोर-जोर से चल रही है मेले के अवसर पर माता के मंदिर को अच्छी तरह से सजाया जा रहा है। मेले में रंग बिरंगी दुकाने आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी।