अलग पंचायत बनाने की मांग:कृष्णनगर गांव के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- आबादी पांच हजार से अधिक
अलग पंचायत बनाने की मांग:कृष्णनगर गांव के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- आबादी पांच हजार से अधिक

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के कृष्णनगर और शिव नगर के ग्रामीणों ने अलग पंचायत मुख्यालय की मांग की है। पंचायत समिति में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में दोनों गांव बड़ाऊ ग्राम पंचायत का हिस्सा हैं। कृष्णनगर और शिव नगर की कुल आबादी 5000 से अधिक है। ग्रामीणों का कहना है कि यह आबादी नई पंचायत बनाने के सभी मापदंडों को पूरा करती है।
दोनों गांवों के प्रतिनिधियों ने बैठक कर सर्वसम्मति से कृष्णनगर को नई पंचायत बनाने पर सहमति जताई है। वर्तमान में ग्रामीणों को अपने काम के लिए बड़ाऊ जाना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा होती है। नथूराम शर्मा, रामअवतार, रामप्रसाद जांगिड़ समेत कई ग्रामीणों का कहना है कि कृष्णनगर के पंचायत बनने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ होगा। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर विधायक को भी ज्ञापन सौंपा था। जनसुनवाई में महेंद्र, फुलचंद, ताराचंद, नागरमल, मातादीन, राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।