[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीणों का पंचायत बदलने का विरोध:सांतड़िया गांव को खानपुर से हटाकर पुहानिया में जोड़ने पर लोग नाराज, कहा- 5 किमी दूर जाना पड़ेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

ग्रामीणों का पंचायत बदलने का विरोध:सांतड़िया गांव को खानपुर से हटाकर पुहानिया में जोड़ने पर लोग नाराज, कहा- 5 किमी दूर जाना पड़ेगा

ग्रामीणों का पंचायत बदलने का विरोध:सांतड़िया गांव को खानपुर से हटाकर पुहानिया में जोड़ने पर लोग नाराज, कहा- 5 किमी दूर जाना पड़ेगा

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति में एक नया विवाद सामने आया है। सांतड़िया गांव के लोगों ने अपनी पंचायत बदलने का विरोध किया है। दरअसल, सरकार ने सांतड़िया गांव को खानपुर पंचायत से हटाकर पुहानिया पंचायत में जोड़ने का फैसला किया है। वर्तमान में सांतड़िया गांव खानपुर पंचायत के अधीन है। गांव से पंचायत मुख्यालय की दूरी मात्र एक किलोमीटर है। लेकिन पुहानिया पंचायत साढ़े पांच किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि पुहानिया जाने का रास्ता भी ठीक नहीं है। कच्चे रास्ते और पहाड़ी इलाके से होकर गुजरना पड़ेगा।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके गांव को खानपुर पंचायत से हटाया गया तो वे आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार, चंदगीराम, रोहिताश यादव, रामसिंह, चंद्रभान, जिले सिंह, छोटेलाल, वीरेंद्र, राजवीर सेन, महावीर, धोलाराम, हर्षा, महेंद्र, शीशराम, रघुवीर सिंह, नेकीराम समेत कई ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत बदलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए वे अपनी मौजूदा पंचायत खानपुर में ही बने रहना चाहते हैं।

Related Articles