ट्रेनी एसआई मोनिका के हो रहे हैं वीडियो वायरल:पुराने वीडियो में दे रही है सफलता के टिप्स, जमकर लोग कर रहे है ट्रॉल, SOG ने किया था गिरफ्तार, 15 लाख में खरीदा था
ट्रेनी एसआई मोनिका के हो रहे हैं वीडियो वायरल:पुराने वीडियो में दे रही है सफलता के टिप्स, जमकर लोग कर रहे है ट्रॉल, SOG ने किया था गिरफ्तार, 15 लाख में खरीदा था

झुंझुनूं : ट्रेनी एसआई मोनिका की गिरफ्तारी के बाद उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे सफलता के टिप्स देती नजर आ रही हैं। एक वीडियो में वे कहती दिख रही हैं कि उनकी बचपन से इच्छा थी पुलिस में इंस्पेक्टर बनने की।
लोग इन वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे है। जमकर वायरल हो रहे हैं।
ट्रेनी एसआई मोनिका को झुंझुनूं पुलिस लाइन से गिरफ्तार किया गया था।
उन पर 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक गिरोह से प्रश्न पत्र खरीदकर अनियमित रूप से परीक्षा पास करने का आरोप है।
एक वायरल वीडियो में वह इंटरव्यू में सफलता के गुर बता रही है। लेकिन जांच में पता चला कि उसको सफलता पेपर लीक के जरिए मिली थी।
इस बात को लेकर भी काफी ट्रॉल हो रही है।
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में नकल करने वाली महिला सब इंस्पेक्टर (प्रोबेशनर) मोनिका जाट को एसओजी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। एसआई भर्ती परीक्षा-2021 मोनिका ने भर्ती परीक्षा के हिंदी विषय में 200 में से 184 अंक प्राप्त किए थे। 34वीं रैंक हासिल की थी।
एसओजी द्वारा पौरव कालेर की गिरफ्तारी के बाद मोनिका पुलिस अकादमी जयपुर से ट्रेनिंग के दौरान फरार हो गई थी। मोनिका का कहना था कि वह 5 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक मेडिकल लीव पर रही, लेकिन इसके बाद वह कोई रोग प्रमाण पत्र नहीं दे पाई, जिससे उसकी हाजिरी संदिग्ध हो गई।
मोनिका ने पेपर लीक गिरोह के सरगना पौरव कालेर से 15 लाख रुपये में प्रश्न पत्र खरीदा था।
मोनिका ने हिंदी विषय में 184 अंक प्राप्त किए थे, लेकिन उनके आवेदन पत्र में 13 अशुद्धियाँ पाई गईं थी।