[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में कुलपति कहलाएंगे कुलगुरु, आज बिल पास होगा:बहस के दौरान विपक्षी विधायक सरकार को घेरेंगे, सरकार पर एजेंडा थोपने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में कुलपति कहलाएंगे कुलगुरु, आज बिल पास होगा:बहस के दौरान विपक्षी विधायक सरकार को घेरेंगे, सरकार पर एजेंडा थोपने का आरोप

राजस्थान में कुलपति कहलाएंगे कुलगुरु, आज बिल पास होगा:बहस के दौरान विपक्षी विधायक सरकार को घेरेंगे, सरकार पर एजेंडा थोपने का आरोप

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में आज अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। आज विधानसभा में बहस के बाद विश्वविद्यालयों (यूनिवर्सिटीज) का विधियां संशोधन बिल पास होना है। इस बिल में प्रदेश के सभी 32 सरकारी सहायता वाली विश्वविद्यालयों के कानून में बदलाव को मंजूरी दी जाएगी। इस बिल के प्रावधानों के अनुसार अब कुलपति का नाम कुलगुरु और प्रति कुलपति का नाम प्रति कुलगुरु होगा।

बिल के प्रावधानों के अनुसार केवल हिंदी में ही कुलपति और प्रतिकुलपति के नामों में बदलाव होंगे। सरकार के इस बिल के बाद प्रदेश के सभी सरकारी सहायता से चलने वाले 32 विश्वविद्यालयों में कुलपति का नाम कुलगुरु हो जाएंगे।

सरकार का तर्क प्राचीन समय में इसी नाम से जाना जाता था, संस्कृति से जुड़ने का तर्क

सरकार ने इस बिल लाने के पीछे उद्देश्य में यह तर्क दिया है कि हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति में विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरु कहा जाता था। प्राचीन संस्कृति का हवाला देकर कुलपति के नाम में बदलाव के लिए बिल लाने का तर्क दिया गया है।

विपक्ष उठाएगा सवाल, नाम बदलने की जगह उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर काम करने की सीख

विपक्षी कांग्रेस विधायक आज सदन में इस बिल पर बहस के दौरान सरकार पर हमलावर रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष और दूसरे कांग्रेस विधायक शिक्षा की खराब गुणवत्ता को लेकर सरकार पर सवाल उठाएंगे। प्रदेश का एक भी विश्वविद्यालय वर्ल्ड रैंकिंग में नहीं होने और शिक्षा की क्वालिटी सुधारने का मुद्दा भी उठेगा।

सदन में आएंगे तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, मंत्री देंगे जवाब

सदन में आज तीन विधायकों के ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर मंत्री जवाब देंगे। बीजेपी विधायक कैलाश वर्मा ने सहकारी बैंकों के रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन और रिटायरमेंट के लाभ देने में देरी को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। इस मुद्दे पर सहकारिता मंत्री जवाब देंगे। रिटायर्ड कर्मचारी लंबे समय से परेशान हैं, सहकारिता मंत्री इनके रिटायरमेंट बेनीफिट दिलाने कर घोषणा कर सकते हैं।

मिलावटी फल सब्जियों और फूड आइटम्स से फेल रही बीमारियों का मुद्दा उठाएंगे बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक भागचंद टांकड़ा ने प्रदेश में फल सब्जियों सहित खाद्य वस्तुओं में मिलावट के कारण फेल रही की बीमारियों को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री का सदन में जवाब आएगा। प्रदेश भर में मिलावट के खिलाफ चलने वाले अभियान को लेकर भी चर्चा होगी।कांग्रेस विधायक पूसाराम गोदारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए रतनगढ़ में लंबे समय से आबादी विस्तार और कृषि भूमि को आवासीय भूमि में नियमन नहीं होने का मुद्दा उठाएंगे। इस मामले में राजस्व मंत्री का जवाब आएगा।

Related Articles