सादुलपुर के भामासी में दुकानदार से लूटपाट और मारपीट:ठेला बंद कर गांव जा रहा था, नामजद मामला दर्ज
सादुलपुर के भामासी में दुकानदार से लूटपाट और मारपीट:ठेला बंद कर गांव जा रहा था, नामजद मामला दर्ज

सादुलपुर : चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के साथ लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। भामासी गांव के दुकानदार बलवान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 17 मार्च की शाम साढ़े पांच बजे की है। बलवान अपने पुत्र पुलकित के साथ सब्जी मंडी के सामने से अपना ठेला बंद कर घर जा रहा था। खेमाणा रोड से भामासी के बीच हरपाल पूनिया, उसका पुत्र आशीष, जयवीर और उसका पुत्र आशीष पूनिया समेत 5-7 लोगों ने उन्हें रोका।
आरोपियों ने लाठी, चाकू और लोहे की चेन से हमला किया। दुकान की कमाई के 4500-5000 रुपए छीन लिए। इतना ही नहीं, दुकान और मोटरसाइकिल की चाबियां भी ले गए। पीड़ित ने अपने भाई मदनसिंह और सुमेर सिंह को फोन किया। आरोपी वहीं खड़े रहे और जान से मारने की धमकी देते रहे। उन्होंने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज कराया तो जान से मार देंगे। हमले में बलवान और उनके पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। सादुलपुर, राजगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।