81 लाख की अफीम सहित 2 तस्कर गिरफ्तार:दूधवाखारा पुलिस ने एनएच-52 पर पकड़ा, मध्यप्रदेश से ले जा रहे थे पंजाब
81 लाख की अफीम सहित 2 तस्कर गिरफ्तार:दूधवाखारा पुलिस ने एनएच-52 पर पकड़ा, मध्यप्रदेश से ले जा रहे थे पंजाब

चूरू : चूरू जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 16 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच निवासी दीपक नागदा और राहुल नागदा को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई अफीम की कीमत करीब 81 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई है।
एसपी जय यादव के निर्देश पर चल रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी हंसराज गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान एमपी नंबर की एक कार को रोका और तलाशी ली। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मध्यप्रदेश से यह अफीम पंजाब ले जा रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस पूरे तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह कर रहे हैं। कार्रवाई में थानाधिकारी हंसराज गुर्जर, हेड कॉन्स्टेबल रोहताश कुमार, कॉन्स्टेबल गोपीराम, संजय कुमार, जयप्रकाश, राजेश कुमार और राजेश राहड़ शामिल थे।