[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शयोदानपुरा पूरा को वर्तमान पंचायत यथावत रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शयोदानपुरा पूरा को वर्तमान पंचायत यथावत रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

शयोदानपुरा पूरा को वर्तमान पंचायत यथावत रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर आपणी योजना स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में श्योदानपुरा गांव को वर्तमान पंचायत में यथावत रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम श्योदानपुरा गांव के ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। गांव के शीशराम कालेर ने बताया कि श्योदानपुरा वर्तमान में ग्राम पंचायत दांदू में शामिल है। श्योदानपुरा गांव को पंचायत पुनर्गठन में लाखाऊ पंचायत में मिलाने का विचार चल रहा है। जिसे हम सभी ग्रामवासी नही चाहते है। पिछली बार पंचायत पुनर्गठन हुआ था और ग्राम पंचायत दांदू को नवीन पंचायत बनाया गया था। जिसके बाद हमारे गांव श्योदानपुरा का सडक के रास्ते सहित सभी संसाधनों से दांदू पंचायत से जुडाव हो गया है।

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बास जैसेका और श्योदानपुरा की जनसँख्या 2000 के करीब है। तथा 1600 से ऊपर की जनसँख्या पर नवीन पंचायत बना दी जाती है तो हमारी प्रमुख मांग ये है कि या तो बास जैसेका और श्योदानपुरा दोनों गाँवो को मिलाकर अलग पंचायत बना दी जाये अन्यथा यथावत दांदू पंचावन में ही रखा जाये। जिसमे हमें किसी भी प्रकार की समस्याओ का सामना ना करना पड़े।। श्योदानपुरा से लाखाऊ की दूरी लाखाऊ की दूरी सात किमी है। जो पंचायत पुर्नगठित मापदंडों के विपरीत है।

इस अवसर पर शीशराम कालेर,ओमप्रकाश,दीपचंद गेट,हीरालाल कालेर, बलवीर गेट, प्रताप सिंह, सेवाराम, सुल्तान किन्ना, सुरेंद्र किन्ना, गुलजारीलाल प्रजापत, पप्पू सिंह, भरत सिंह, नरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, राकेश, भानीराम, विकास किन्ना, सुनिल कालेर, अनिल, नरेन्द्र सिंह, उम्मेद सिंह, हवासिंह, नरेंद्र कुमार, बुधर किन्ना, अंकित किन्ना, महेश चाहर, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र, कपिल कुमार, भागीरथ कस्वा, रामजीलाल कस्वां, पूर्णमल, फलुचंद, संतलाल कस्वा, मूलचन्द कस्वा, सुरेन्द्र, अजय महरिया, मनोहरलाल, प्यारेलाल, लालचन्द जांगिड़, देबूराम बेनीवाल, जितेन्द्र, सुरेश, मेघाराम व इन्द्रचंद आदि मौजूद रहे।

Related Articles