झुंझुनूं गैंगवॉर के मास्टरमाइंड ने कोर्ट में सरेंडर किया:भाभी की जमीन को लेकर हुआ था विवाद; हिस्ट्रीशीटर समेत 2 की हत्या करवाई थी
झुंझुनूं गैंगवॉर के मास्टरमाइंड ने कोर्ट में सरेंडर किया:भाभी की जमीन को लेकर हुआ था विवाद; हिस्ट्रीशीटर समेत 2 की हत्या करवाई थी
झुंझुनूं : सीकर के हिस्ट्रीशीटर श्रवण भदवासी ने कोर्ट में मंगलवार शाम सरेंडर कर दिया है। झुंझुनूं में अपनी भाभी की 24 बीघा जमीन पर कब्जे के चलते गैंगवॉर हुई थी। इसमें हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी और सुनिल सुंडा की मौत हो गई थी। सूचना के बाद जाब्ते के मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना इंचार्ज भगवान सहाय की टीम ने बदमाश को हिरासत में ले लिया। बदमाश के सरेंडर करने का पता चलते ही कोर्ट परिसर छावनी बन गया। जिसे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बैरक में शिफ्ट किया गया है। कार्रवाई के बाद उसे झुंझुनूं को सुपुर्द किया जाएगा।
भाभी की जमीन हड़पना चाहता था
12 दिसंबर को नवलगढ़ के खिरोड़ गांव में हुई गैंगवार के विवाद की वजह सीकर जिले के भदवासी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर श्रवण फगेड़िया से जुड़ी है। श्रवण दादिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसकी नजर अपने सौतेले भाई के परिवार की करीब 30 करोड़ रुपए की बेशकीमती 25 बीघा जमीन पर थी। इस जमीन को हथियाने को लेकर श्रवण पर अपने सौतेले भाई की हत्या कराने का भी मुकदमा चल रहा है।
इसी के चलते उसका अपने सौतेले भाई की पत्नी (भाभी) और उसके परिजनों से भी विवाद चल रहा था। श्रवण से निपटने के लिए उसकी भाभी अपने पति की इस 25 बीघा जमीन को खिरोड़ गांव के हिस्ट्रीशीटर और 0056 के नाम से गैंग चलाने वाले रविंद्र कटेवा से महज 5-7 करोड़ रुपए में सौदा कर लिया था। जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी रविंद्र कटेवा के नाम करवा दी थी। जानकारी के मुताबिक, रविंद्र कटेवा लंबे समय से विवादित प्रॉपर्टी खरीदने और उन पर दादागिरी से कब्जा करने का काम कर रहा था। करोड़ों रुपए के फायदे का सौदा उसने झट से कर लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974010


