मारपीट, आगजनी, अपहरण के प्रयास का मामला:पचेरी कलां पुलिस 3 महिलाओं समेत 9 आरोपियों को पकड़ा
मारपीट, आगजनी, अपहरण के प्रयास का मामला:पचेरी कलां पुलिस 3 महिलाओं समेत 9 आरोपियों को पकड़ा
पचेरी कलां : पचेरी कलां पुलिस ने मंगलवार को मारपीट और दुकान में आग लगाने के मामले में तीन महिलाओं सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दुकान पर किया था हमला
थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि 14 अक्टूबर को सोहली निवासी सुंदर ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुंदर की गांव से दुलोठ जाने वाली सड़क पर एक पंचर और सर्विस स्टेशन की दुकान है, जहां वह अपने चाचा और दो अन्य लोगों के साथ काम करता है।
शाम के समय सुंदर की मां संतोष देवी, नीतू देवी और भाई की पत्नी मंजू देवी, भाई सुमेर सिंह के साथ दुकान पर आई थीं। इसी दौरान टिंकू पुत्र लालचंद, मोनू पुत्र विजयपाल, धर्मेंद्र पुत्र भादर, आशीष पुत्र राजेंद्र, धन्ना पुत्र भादर सहित अन्य आरोपियों ने एक राय होकर जान से मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की।
शटर बंद कर जान बचाने की कोशिश की
जब पीड़ितों ने अपनी जान बचाने के लिए दुकान का शटर बंद करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने शटर और दरवाजा तोड़ दिया। उन्होंने पीड़ितों के साथ मारपीट की और दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने नीतू देवी को पीटते हुए दुकान से उठाकर ले गए और जाते समय दुकान में आग लगा दी।
इन आरोपियों को गिरफ्तार किया
मामले में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिस पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कृष्णा देवी, मुकेश देवी, सुमन, सुरताराम, विजयपाल, धर्मेंद्र, सतीश उर्फ टींकू, राजेंद्र और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974011


