खानकाहे आरिफीयाना में रोजा इफ़्तार का एहतमाम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान
फतेहपुर : फतेहपुर शेखावाटी आफताब – ए खानकाहे आरिफीयाना में हाजी मोहम्मद नजमुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के यौमे विशाल के मुबारक मौके पर रोजा इफ़्तार का प्रोग्राम रखा गया जिसमें खानकाहे आरिफीयाना के तमाम मुरीदीन व अजीजो अकारीब और शहर के दिग्गज लोगों ने शिरकत की जहां पीर अल्ताफ हुसैन नजमी ने बताया कि हर साल हाजी मोहम्मद नजमुद्दीन के यौमे विशाल के मुबारक मौके पर रोजा इफ़्तार का एहतमाम किया जाता है।