मंसूरी (तेली ) समाज सीकर का पहला रक्तदान शिविर 31 को
मंसूरी (तेली ) समाज सीकर का पहला रक्तदान शिविर 31 को
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मंसूरी (तेली) समाज सीकर का पहला रक्तदान शिविर 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। मंसूरी वेलफेयर संस्थान के अध्यक्ष अयूब गहलोत ने बताया कि रक्तदान शिविर 31अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिसायतियान मुसाफ़िर खाना, सीकर में आयोजित किया जाएगा। यह ब्लड केम्प मंसूरी वेलफेयर संस्थान (MWS) सीकर और मरुधरा ब्लड बैंक, जयपुर के तत्वाधान मेंआयोजित होगा।