बदमाशों ने व्यापारी कार को टक्कर मारकर फैलाई दहशत:बदमाश मांग रहे थे 50 लाख फिरौती, खड़ी कार को कैम्पर से मारी कई टक्कर
बदमाशों ने व्यापारी कार को टक्कर मारकर फैलाई दहशत:बदमाश मांग रहे थे 50 लाख फिरौती, खड़ी कार को कैम्पर से मारी कई टक्कर

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वारिसपुरा रेलवे फाटक पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे बदमाशों ने एक कारोबारी की स्विफ्ट डिजायर कार को कई बार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। यह हमला कथित रूप से 50 लाख की फिरौती नहीं देने पर किया गया। बदमाशों ने बिना नंबर प्लेट की कैंपर गाड़ी से गाड़ी को आठ बार टक्कर मारी, जिससे स्विफ्ट डिजायर दीवार और खंभे के बीच में फंस गई। बदमाश मौके से फरार हो गए। इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया।
गाड़ी से उतरकर सब्जी लेने गया था, उसी वक्त हुई वारदात
झुंझुनूं के देरवाला गांव के रहने वाले बबलू और पंकज साथ मिलकर ज्वेलरी और पिग फार्म का कारोबार करते हैं। पंकज अपनी कार लेकर गांव जा रहा था। इस दौरान वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को वारिसपुरा रोड फाटक के पास खड़ा कर सब्जी लेने के लिए दुकान में गया था। कार में कोई भी सवार नहीं था।
इसी दौरान समसपुर की तरफ से आए बदमाशों ने उसकी गाड़ी को कैंपर से टक्कर मारनी शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने गाड़ी को कई बार टक्कर मारने के बाद तेजी से BSNL ऑफिस की ओर गाड़ी भगा ली। घटना की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
एक महीने से मिल रही थी फिरौती की धमकी
पीड़ित पंकज ने बताया कि पिछले एक महीने से सोनू, राहुल कालेर, अंकित मोटसरा, हितेश मील सहित अन्य बदमाश 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। धमकी दी गई थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।
पंकज ने बताया, “आज मेरी गाड़ी को जानबूझकर टक्कर मारी गई। उनका इरादा मुझे जान से मारने का था, लेकिन मैं गाड़ी से बाहर था, इसलिए बच गया।”
पंकज करोबारी साथ बबलू भी मौके पर पहुंच गया। बबलू ने बताया कि उनका एक पिग फार्म है और झुंझुनू के फुटाला बाजार व देरवाला गांव में ज्वेलरी की दुकानें हैं। उन्होंने कहा, “हमारा कारोबार अच्छे से चल रहा था, लेकिन पिछले एक महीने से बदमाश फिरौती मांग रहे थे। पैसे नहीं देने पर हमें धमकियां मिल रही थीं।
10 दिन पहले भी हुई थी तोड़फोड़ की वारदात
झुंझुनू में अपराधी लगातार सक्रिय हैं। 10 दिन पहले भी चूरू रोड बाईपास पर दो गुटों में झगड़े के दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी। लगातार बढ़ती घटनाओं से व्यापारी और आमजन दहशत में हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि गाड़ियों में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।