झुंझुनूं कांग्रेस में स्लीपर सेल:उप चुनाव में किया कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम, फिर भी अभी तक नहीं हुई कार्रवाई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गिडानिया और झुंझुनूं की संयुक्त बैठक
झुंझुनूं कांग्रेस में स्लीपर सेल:उप चुनाव में किया कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम, फिर भी अभी तक नहीं हुई कार्रवाई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गिडानिया और झुंझुनूं की संयुक्त बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना ने राजस्थान के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा दिए गए बयान को सत्य बताते हुए झुंझुनूं में भी कांग्रेस में रहते हुए पार्टी के खिलाफ काम करने वाले पदाधिकारियों की छुट्टी करने की बात कही। बुधवार को गिडानिया और झुंझुनूं ब्लॉक की झुंझुनूं में बैठक हुई थी। जिसमें झुंझुनूं विधानसभा के प्रभारी, पीसीसी सचिव इस्लाम खान, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला और कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष खलील बुडाना ने उप चुनावों में हुई हार को लेकर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी कहते है कि कांग्रेस में स्लीपर सैल काम करती है।
झुंझुनूं कांग्रेस में भी ऐसी स्लीपर सेल है। जिसने उप चुनाव में गांव-गांव, गली-गली जाकर खुलकर पार्टी के खिलाफ कार्य किया। उन्होंने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि ओला परिवार के होते हुए कांग्रेस झुंझुनूं विधानसभा में चुनाव हार जाएगी, लेकिन बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोगों ने कांग्रेस के साथ कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि रंधावा ने कहा था कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई. इससे यही लग रहा है कि कांग्रेस का अनुशासन खत्म हो गया है।
माननगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गिडानिया और झुंझुनूं की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने की, जबकि झुंझुनूं विधानसभा प्रभारी एवं पीसीसी सदस्य इस्लाम खान, कांग्रेस प्रत्याशी रहे व पंचायत समिति सदस्य अमित ओला और कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुड़ाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर व्यापक चर्चा हुई और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान
बैठक में कांग्रेस के झुंझुनूं विधानसभा प्रभारी इस्लाम खान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशों को धरातल पर लागू करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएं और संगठन को मजबूती प्रदान करें।
पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त रुख
कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुड़ाना ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान को दोहराते हुए कहा कि झुंझुनूं में भी पार्टी में रहकर संगठन के खिलाफ काम करने वाले पदाधिकारियों की जल्द ही छुट्टी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए अनुशासन और प्रतिबद्धता जरूरी है, और जो लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
नाराज कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर जोर
बैठक में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को फिर से जोड़ने और समाज के कमजोर वर्ग का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सामाजिक न्याय और समानता की पक्षधर रही है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
बूथ स्तर तक कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता
बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने बूथ स्तर तक कार्ययोजना बनाकर काम करने की बात कही और सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी के विचारों को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएं।
अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया गया
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गिडानिया के अध्यक्ष अजमत अली ने बैठक में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। वहीं, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह ने बैठक का संचालन किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता
इस बैठक में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तैयब अली, संगठन महामंत्री रमेश कुल्हरी, जगदेव सिंह, कुरडाराम धींवा, बाकरा सरपंच राजेंद्र चाहर, मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, ताराचंद सैनी, राकेश चौधरी, उर्मिला देवी, जगदीश प्रसाद रैगर, सुरेंद्र सिंह झाझड़िया, विजय सिंह लाखलाप, सुदेश कुमार, महासचिव विजयपाल लोदीपुरा, राजेंद्र कुमावत, नगर अध्यक्ष हीरालाल बुंदेला सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।