[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में जल संरक्षण की अनूठी पहल:जिले की तीन पंचायत समितियों में पहुंची अमृत जलम कलश यात्रा, 11 गांवों में लगाए जागरूकता कैंप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में जल संरक्षण की अनूठी पहल:जिले की तीन पंचायत समितियों में पहुंची अमृत जलम कलश यात्रा, 11 गांवों में लगाए जागरूकता कैंप

झुंझुनूं में जल संरक्षण की अनूठी पहल:जिले की तीन पंचायत समितियों में पहुंची अमृत जलम कलश यात्रा, 11 गांवों में लगाए जागरूकता कैंप

चिड़ावा : पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान की अमृत जलम कलश यात्रा ने दूसरे दिन झुंझुनू जिले में जल संरक्षण का संदेश दिया। यात्रा ने चिड़ावा, सूरजगढ़ और बुहाना पंचायत समितियों के 11 गांवों का दौरा किया। यात्रा भुकाना गांव से शुरू होकर अरड़ावता गांव तक पहुंची। इस दौरान श्री अमरपुरा, पदमपुरा, किठाना, जोडिया, खुडोत, गिडानिया, डांगर और खेमू की ढाणी में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

किठाना गांव के महात्मा गांधी विद्यालय में प्रधानाचार्य सुमन थाकण की अध्यक्षता में विशेष जागरूकता कार्यक्रम हुआ। थिचोली गांव में ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर यात्रा का स्वागत किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर कलश का स्वागत किया। संस्थान के जल समन्वयक संजय शर्मा ने कलश यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा की। स्कूली बच्चों को जल बचाने के तरीके बताए। परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से संस्थान जल संरक्षण के लिए काम कर रहा है।

पालीवाल ने कहा कि जल संरक्षण के लिए संस्थान, समाज और सरकार को मिलकर काम करना होगा। कार्यक्रम में कृषि अधिकारी राकेश मेहला, अजय बलौदा, मान सिंह और अनिल सैनी ने भी विचार रखे। कल यह यात्रा चिड़ावा, पिलानी और सूरजगढ़ के 11 गांवों में जाएगी। इनमें देवरोड, पिलानी, खेड़ला का बास, बुड़ाणीआ, नारनौंद, मालीगांव, घुमानसार, लाम्बा, नालवा, मंड्रेला और रघुवीरपुरा शामिल हैं।

Related Articles