वक्फ बिल के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन, समर्थन करने वाले भी पहुंचे
वक्फ बिल के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन, समर्थन करने वाले भी पहुंचे

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है और इसका मकसद वक्फ संपत्तियों और मस्जिदों पर सरकारी नियंत्रण करना है। बोर्ड के प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, “यह बिल संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। सरकार वक्फ संपत्तियों को नष्ट करने की साजिश रच रही है।” प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नारे लगाए और तख्तियां लहराईं, जिन पर “वक्फ बिल वापस लो” और “मुस्लिम अधिकारों की रक्षा करो” जैसे संदेश लिखे थे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।