[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बजरंग दल की प्रखण्ड समिति व बड़वासी खण्ड समिति में विभिन्न पदों पर की नियुक्ति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बजरंग दल की प्रखण्ड समिति व बड़वासी खण्ड समिति में विभिन्न पदों पर की नियुक्ति

बजरंग दल की प्रखण्ड समिति व बड़वासी खण्ड समिति में विभिन्न पदों पर की नियुक्ति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम, विभाग मंत्री सतीश चन्द्र मिश्रा, धर्माचार्य जिला सह संपर्क प्रमुख रामानन्द पाठक मंगलवार को नवलगढ़ प्रवास पर रहे। इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राममोहन सेकसरिया की अध्यक्षता में संपूर्ण प्रखण्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम ने विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल के दायित्वों व कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद प्रखण्ड अध्यक्ष राममोहन सेकसरिया ने जिला अध्यक्ष विनोद सिंघानिया की सहमति से बजरंग दल की प्रखण्ड समिति व बड़वासी खण्ड समिति की नियुक्ति की घोषणा की। मोनू सैनी को बजरंग दल का प्रखण्ड संयोजक, प्रखण्ड सह संयोजक अनिल सैनी, प्रखण्ड गौरक्षा प्रमुख भैरोंसिंह राठौड़,प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख सुरेन्द्र सैनी, प्रखण्ड विद्यार्थी प्रमुख जितेन्द्र सैनी, प्रखण्ड मिलन प्रमुख मोनू वाल्मीकि व प्रखण्ड बलोपासना प्रमुख ओमप्रकाश सैनी को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार बजरंग दल बड़वासी खण्ड संयोजक दीपक सोनी, खण्ड सह संयोजक शिवओम सोनी, खण्ड गौरक्षा प्रमुख नरेन्द्र निर्वाण, खण्ड सुरक्षा प्रमुख आजाद गौड़, खण्ड विद्यार्थी प्रमुख योगेश बोयल, खण्ड मिलन प्रमुख आकाश शर्मा व खण्ड बलोपासना प्रमुख किसन सैन को नियुक्त किया गया।

नव नियुक्त दोनों समितियों के सभी सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़ ने आगामी रामनवमी महोत्सव की जानकारी दी। बैठक का संचालन प्रखण्ड मंत्री अजय रूंथला ने किया। इस अवसर पर प्रखण्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी, सामाजिक समरसता प्रमुख डॉ जगदीश प्रसाद कड़वासरा, सह प्रमुख सुरेश कुमावत, सत्संग प्रमुख प्रवीण बासोतिया, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख मेजर डीपी शर्मा, प्रो सीएस राजावत, विशाल पंडित, अंशु सैनी, पुरूषोत्तम पंवार, करण पंवार, रामावतार बील, बजरंग लाल तिवाड़ी, पुनीत बील, अरविन्द आशीवाल, पवन शर्मा, अजय नागोरा, श्यामसुंदर सेकसरिया, गोविन्द दीक्षित, कृष्णा शर्मा, हरिराम सैनी व धर्मेंद्र चावला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles