[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परसरामपुरा कप 2025 का समापन समारोह : जाखल को हराकर विजेता बनी परसरामपुरा की टीम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

परसरामपुरा कप 2025 का समापन समारोह : जाखल को हराकर विजेता बनी परसरामपुरा की टीम

खेलों से होता है हमारा शारीरिक व मानसिक विकास : राजेश कटेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

परसरामपूरा : ग्राम पंचायत में आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन समारोह आयोजित हुआ। भाजपा नेता राजेश कटेवा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। परसरामपुरा सरपंच करनीराम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, प्रमोद खेदड़ विशिष्ट अतिथि थे। आयोजन समिति ने पुष्प माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जाखल गांव व परसरामपुरा गाँव की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें परसरामपुरा गांव की टीम विजेता रही। विजेता व उवविजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद उपहार देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता राजेश कटेवा में कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलो को हमे हमारी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। सभी को अपनी सुविधा के अनुसार खेल खेलना चाहिए। इस दौरान मुकेश रणवा, अजय शर्मा, सौरभ नायक, सुरेश गुर्जर, इरशाद खान, बालजी, सज्जन एडवोकेट, महिपाल पुनिया, प्यारेलाल काजला, राहुल सिंह, मनोज नायक, विनोद, दलीप साई, कपिल डूडी, सीताराम मौर्य सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles