आधार कार्ड से लिंक होगा वोटर आईडी, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला
आधार कार्ड से लिंक होगा वोटर आईडी, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

झुंझुनूं : वोटर आईडी कार्ड को लेकर आज चुनाव आयोग, केंद्रीय गृहमंत्रालय और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की अहम बैठक हुई थी। इसमें फैसला लिया गया कि वोटर आईडी की आधार कार्ड से लिंक किया जाए। दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्रालय से लेकर कानून मंत्रालय, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण और चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में चर्चा के बाद वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का रास्ता साफ हो गया है। चुनाव आयोग ने इसे स्वीकृति देने को लेकर आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 23 (4), 23 (5) और 23 (6) के अनुसार ईपीआईसी को आधार जोड़ा जाएगा। इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए फैसला लिया गया था।