सिंघाना के सुल्ताना में खेल प्रतियोगिता आयोजित:400 मीटर रिले रेस में देवरोड़ की टीम चैंपियन, 11 हजार का पुरस्कार जीता
सिंघाना के सुल्ताना में खेल प्रतियोगिता आयोजित:400 मीटर रिले रेस में देवरोड़ की टीम चैंपियन, 11 हजार का पुरस्कार जीता

सिंघाना : सिंघाना के सुल्ताना अहिरान स्थित बाबा रूपादास खेल मैदान में सोमवार को नवयुवक मंडल ने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र शास्त्री और अध्यक्ष प्रधान हरिकृष्ण यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
निर्णायक सुबेदार रमेश कुमार के अनुसार, 400 मीटर रिले दौड़ में देवरोड़ की टीम ने 11 हजार रुपए का पुरस्कार जीता। उप विजेता बुहाना की टीम को 5100 रुपए मिले। अन्य प्रतियोगिताओं में, 100 मीटर दौड़ में कपिल सिरसला और 1600 मीटर में हेमंत रेवाड़ी विजेता रहे। 5 किलोमीटर दौड़ में आदमपुर के मोहन सांगवान ने बाजी मारी।
महिला वर्ग में, 800 मीटर दौड़ में गुड़गांव की गीतिका दहिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। लांग जंप में अभिषेक पिलानी और प्राची नूनियां विजेता रहे। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रधान हरिकृष्ण यादव ने खेल सामान के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। पूर्व सरपंच राम कुमार ने भी अगले साल की प्रतियोगिताओं के लिए 2 लाख रुपए देने का वादा किया।
ये रहे मौजूद कार्यक्रम में पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार, प्रमोद शर्मा, मास्टर लक्ष्मी नारायण, समाजसेवी राजेश कुमार, जयपाल, जयलाल, रामकिशन, अमित कुमार शर्मा, पहलवान संदीप कुमार, पहलवान पवन, विकास, मोहित, अंकित, मुलायम, अमित कुमार, अरविंद, संदीप, अजय कुमार, अजीत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।