[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डेढ़ साल से पानी की किल्लत से परेशान हैं वार्ड-21:विधायक पितराम सिंह काला से मिलीं महिलाएं, बोरवेल शुरू करवाने का आश्वासन दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

डेढ़ साल से पानी की किल्लत से परेशान हैं वार्ड-21:विधायक पितराम सिंह काला से मिलीं महिलाएं, बोरवेल शुरू करवाने का आश्वासन दिया

डेढ़ साल से पानी की किल्लत से परेशान हैं वार्ड-21:विधायक पितराम सिंह काला से मिलीं महिलाएं, बोरवेल शुरू करवाने का आश्वासन दिया

पिलानी : कस्बे के वार्ड नंबर 21 में पेयजल आपूर्ति की समस्या गंभीर बनी हुई है। बड़ चौक के पास स्थित जलदाय विभाग का बोरवेल पिछले डेढ़ साल से खराब पड़ा है। इस समस्या को लेकर आज वार्ड की महिलाएं विधायक पितराम सिंह काला से मिलीं। वार्ड की दीपाली सुनील रूंगटा ने बताया कि इस बोरवेल से सैकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति होती थी। बोरवेल खराब होने से लोगों को टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

खुशबू, कौशल्या, किशोरी, सुधा और संतोष सहित वार्ड की कई महिलाओं ने विधायक से मुलाकात की। विधायक काला ने बताया कि उन्होंने 5 बोरवेल की स्वीकृति के लिए जलदाय विभाग को सिफारिश भेजी है। इसमें वार्ड 21 का बोरवेल भी शामिल है। उन्होंने स्वीकृति मिलते ही तुरंत बोरवेल बनवाने का आश्वासन दिया है।

Related Articles