[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होली पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए पुलिस का सम्मान:ग्रामीणों ने की पुलिस जवानों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

होली पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए पुलिस का सम्मान:ग्रामीणों ने की पुलिस जवानों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग

होली पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए पुलिस का सम्मान:ग्रामीणों ने की पुलिस जवानों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग

मेहाड़ा : मेहाड़ा थाना परिसर में सोमवार को भाजपा मंडल द्वारा पुलिस अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर रहीं। डीएसपी जुल्फीकार अली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि होली और रमजान आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण बनाने में पुलिस की अहम भूमिका रहती है। विभिन्न धर्मों के लोगों की एकता देश की अखंडता के लिए महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पुलिस जवानों की वेतन विसंगति पर चिंता जताई। उन्होंने सरकार से इस समस्या का समाधान करने की मांग की। खेतड़ी सर्किल के पुलिस कर्मियों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर सम्मान किया गया। समारोह में मंडल अध्यक्ष प्रभु राजोता, पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, नाहर सिंह, मूलाराम, पूर्व सरपंच अलबाद सिंह, कैलाश चंद्र दुधवा, सीताराम शर्मा, राजेंद्र गुर्जर, मनोज देव नगर, दयाराम गुर्जर, थानाधिकारी खेतड़ी गोपाल लाल जांगिड़, थानाधिकारी मेहाड़ा भजना राम चौधरी, बबाई थानाधिकारी कैलाश चंद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles