नीमकाथाना में अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई:पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली किए जब्त, दो ड्राइवर गिरफ्तार
नीमकाथाना में अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई:पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली किए जब्त, दो ड्राइवर गिरफ्तार

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर दो चालकों को गिरफ्तार किया है। महानिरीक्षक पुलिस के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाठक और सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। थानाधिकारी राजेश गजराज की अगुवाई में टीमों ने कस्बा नीमकाथाना में कार्रवाई की।
सीआई राजेश गजराज ने बताया कि पुलिस ने राणासर तिराहे और नयाबास रोड से अवैध बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी। गिरफ्तार किए गए चालकों में महेश कुमार (31) और कैलाशचंद (28) शामिल हैं। महेश कुमार हरिपुरा, उदयपुरवाटी का रहने वाला है, जबकि कैलाशचंद ढाणी भादवा वाली, सराय, उदयपुरवाटी का निवासी है। दोनों चालकों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अवैध बजरी के संबंध में दोनों से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।