[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मान्यवर कांशीराम जी की जयंती मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

मान्यवर कांशीराम जी की जयंती मनाई

मान्यवर कांशीराम जी की जयंती मनाई

पिलानी : पिलानी के पास के गांव मोरवा और पांथङिया में आज मान्यवर काशीराम की 91 वीं जयंती मनाई गई। जिसमें भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी समता सैनिक दल के पदाधिकारी ने गांव वालों को बाबा साहेब, मान्यवर कांशीराम के विचारों का अनुसरण कर समाज में परिवर्तन लाकर अंधविश्वास और कुरीतियों से बचने की शिक्षा दी।

जिन में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदेल जिला उपाध्यक्ष भाई शकील फौजी समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव बी एल बौद्ध जिलाध्यक्ष धर्मपाल बौद्ध विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल बेरवाल भीम आर्मी अध्यक्ष प्रो.चेतराम लिखवा जिला महासचिव कपिल गोठवाल महासचिव राकेश उपसरपंच सचिव रमेश दायमा ओमप्रकाश सुनिया आदि वक्ताओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में पधारे गणमान्य व्यक्ति पंकज बौद्ध, शीशराम, सुभाष, शेर सिंह मोरवा, विजय बेरवाल, शारदानंद पथरिया, डॉ बलवीर मोरवा, धर्मवीर मोरवा, मनीष, हितेश, चौथमल, बहादुर, बीरबल, सुभाषचंद्र, अंकित कुमार, संदीप कुमार एवं माता बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन भीम आर्मी अध्यक्ष पिलानी प्रो.चेतराम लिखवा द्वारा किया गया ।

Related Articles