राजकीय विद्यालय श्योलपुरा देवता के विद्यार्थियों का रीजनल लेवल बाल महोत्सव में उत्कर्ष प्रदर्शन, स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन
विद्यालय के विद्यार्थियों ने मॉडल मेकिंग व पेपर कटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्योलपुरा देवता के विद्यार्थियों ने भारत स्काउट एंड गाइड रीजनल लेवल महोत्सव बाल महोत्सव रिडमलसर बीकानेर में भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के लौटने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विद्याधर ढाका ने की।मुख्य अतिथि सरपंच रघुवीर कसाना थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच हुक्मीचंद, पूर्व प्रधानाध्यापक श्री राम शर्मा थे।भारत स्काउट एंड गाइड नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित रीजनल लेवल बाल महोत्सव रिडमलसर बीकानेर में सात राज्यों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्योलपुरा देवता के विद्यार्थियों अरुण सैन, अमन, उमेश, हनीस, उमंग, सोनू, मयंक ने मॉडल मेकिंग व पेपर कटिंग प्रतियोगिता में प्रथम तथा विशाल गर्जना, टोटम पोल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने जिले का नाम रोशन किया।
विद्यार्थियों ने वीर गर्जना, जंगल डांस, अभिनय, चित्रकला, एवं सामूहिक नृत्य, सामूहिक गान, लाल फूल, विचित्र वेशभूषा, आदि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर सीओ स्काउट महेश कुमार कालावत,सीओ गाईड सुभिता गिल जिला उप प्रधान नाहर सिंह भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। संस्था प्रधान विद्याधर ढाका ने समाज सेवा करने हेतु इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जयपाल सिंह, कविता रानी, सुनीता अनीता, किरण धर्मवीर, कुलदीप संतोष भगवानी नीलम सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।