नीमकाथाना में कॉलेज स्टूडेंट्स का शैक्षणिक भ्रमण:दूषित जल शोधन संयंत्र का किया दौर, प्लांट की कार्य प्रणाली को समझा
नीमकाथाना में कॉलेज स्टूडेंट्स का शैक्षणिक भ्रमण:दूषित जल शोधन संयंत्र का किया दौर, प्लांट की कार्य प्रणाली को समझा

नीमकाथाना : नीमकाथाना के सेठ नन्द किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। प्राणिशास्त्र और रसायन शास्त्र विभाग के एमएससी के छात्रों ने राणासर रोड स्थित दूषित जल शोधन संयंत्र का दौरा किया। डॉ. ईश्वर चन्द और डॉ. अवधेश शर्मा अनिल के मार्गदर्शन में यह भ्रमण आयोजित किया गया। नगर परिषद के एमआईएस इंजीनियर मुकेश सैनी और आरयूआईडीपी के जनसंपर्क अधिकारी गोविंद मीणा ने छात्रों को प्लांट की कार्यप्रणाली समझाई।
अधिकारियों ने बताया-नीमकाथाना नगर परिषद क्षेत्र के सभी सेप्टिक टैंकों का मल यहां वैज्ञानिक विधि से शोधित किया जाता है। इस प्रक्रिया से प्राप्त स्लज से जैविक खाद बनाई जाती है। शोधित जल को सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है। छात्रों ने प्रयोगशाला में बीओडी और सीओडी जैसे उपकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने सूक्ष्म जैव तकनीक को भी समझा। इस दौरान छात्रों को एफएसएसएम के दिशा-निर्देश भी दिए गए। स्वच्छता संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 18001800461 की जानकारी भी साझा की गई। यह पहल समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी।