बबाई से देलसर के लिए निशान लेकर श्याम भक्त हुए रवाना
बबाई से देलसर के लिए निशान लेकर श्याम भक्त हुए रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बबाई : श्री श्याम मित्र मण्डल बबाई के सदस्यों ने 25वीं पद यात्रा खेतड़ी पंचायत समिति की उप प्रधान मनोज देवी के नेतृत्व मे 21 निसानो के साथ आज सुबह 5.15.बजे डीजे के साथ सेड बालाजी मंदिर बबाई से रवाना हुए निसानो की पूजा अर्चना बाबा श्याम की जोत के साथ रतन लाल भगत ने करवाई मण्डल के वरिष्ठ सदस्य कैलाश मावंडिया ने बताया की इस बार उनकी मण्डल की 25 वी पद याता है पद यात्रा मे साथ जाने वालों मे ओमप्रकाश सैन, सतपाल खटाना, कैलाश मावंडिया, मनोज सैन, पंच. गणेश शर्मा, कोलकाता गोपाल सैन संदीप मावंडिया मनिष शर्मा, सुरेंद्र खटाना, किशन गुर्जर, लीला राम शर्मा, कैलाश शर्मा, रमेश सैनी, निखिल सैन, अनु गुर्जर, पूजा गुर्जर, मनी देवी, दिनेश सैनी, सत्येंद्र पटवारी कृष्ण नगर आदि