परीक्षा देकर लौट रहे स्टूडेंट का एक्सीडेंट:अज्ञात वाहन टक्कर मार फरार, गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर
परीक्षा देकर लौट रहे स्टूडेंट का एक्सीडेंट:अज्ञात वाहन टक्कर मार फरार, गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : कोलिहान नगर के पास सोमवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में बीए-बीएड की परीक्षा देकर लौट रहे 21 वर्षीय छात्र नक्ष जांगिड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। नक्ष को गंभीर सिर की चोटें आईं और उन्हें झुंझुनूं के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नक्ष को कैंपर से खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने नक्ष को प्राथमिक उपचार प्रदान किया, इसके बाद, नक्ष जांगिड़ को गंभीर सिर की चोट के कारण झुंझुनूं के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।