[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस की मौजूदगी में अजमेर के मॉल-बाजारों में जमकर तोड़फोड़:एडवोकेट की हत्या के विरोध में जयपुर-अजमेर रोड जाम किया, दुकानें बंद कराईं, सामान फेंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस की मौजूदगी में अजमेर के मॉल-बाजारों में जमकर तोड़फोड़:एडवोकेट की हत्या के विरोध में जयपुर-अजमेर रोड जाम किया, दुकानें बंद कराईं, सामान फेंका

पुलिस की मौजूदगी में अजमेर के मॉल-बाजारों में जमकर तोड़फोड़:एडवोकेट की हत्या के विरोध में जयपुर-अजमेर रोड जाम किया, दुकानें बंद कराईं, सामान फेंका

अजमेर : पुलिस की मौजूदगी में अजमेर के सिटी स्क्वॉयर, मीराज मॉल और अन्य बाजारों में वकीलों ने जमकर तोड़फोड़ की। बंद के दौरान मुट्‌ठी भर पुलिस के जवान वकीलों को रोकने में असफल रहे। उधर, दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में वकील अजमेर कोर्ट के पास इकट्‌ठे हुए हैं। जयपुर-अजमेर रोड को जाम कर दिया है। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

खुली दुकानें देखकर भड़के

बंद के दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने होटल और दुकान खुली देख वकील भड़क गए। उन्होंने दुकान-होटल की जाली पर डंडे मारे। दुकानों के सामान भी फेंक दिए। इस दौरान कुछ वकील गुस्साए साथियों को शांत कराते भी नजर आए। उधर, पुष्कर और नसीराबाद के बाजार भी पूरी तरह से बंद हैं।

अतिआवश्यक सेवाओं को बंद से छूट

पुष्कर में सीनियर एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में आज (शनिवार) अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद और ब्यावर बंद है। केवल मेडिकल स्टोर, स्कूल और पेट्रोल पंप को छूट रहेगी। बिजयनगर गैंगरेप-ब्लैकमेल कांड के विरोध में एक मार्च को भी अजमेर शहर बंद रखा गया था। एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब बंद का ऐलान किया गया है।

शराब के ठेकों पर भी पहुंचे वकील, संचालक को पीटा

वकीलों ने अजमेर के पुष्कर रोड और सिने वर्ल्ड स्थित शराब ठेकों में भी हंगामा किया। एक ठेका संचालक और मौके पर शराब पी रहे युवक की पिटाई की।

मंडी बंद कराने के दौरान पुलिसकर्मियों से झड़प

रामगंज चौराहे (अजमेर) से गुजर रहे टेम्पो को रुकवाया और सवारियों को नीचे उतरवाया गया। वकील ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। यहां भी दुकानें खुली थीं। गुस्साए वकीलों ने मंडी बंद कराई। एक वकील के हाथ में डंडा था। पुलिसकर्मियों के साथ इसको लेकर छीना-झपटी भी हुई। इससे आंदोलनकारी भड़क गए और पुलिस से झड़प हो गई।

क्या था पूरा घटनाक्रम, जानिए…

  • 2 मार्च की रात करीब 1.45 बजे बूढ़ा पुष्कर रोड स्थित संस्कार गार्डन के सामने घटना हुई। शराब के ठेके के पास 8-10 युवक गाड़ी में तेज आवाज में डीजे बजाकर बीच सड़क पर नाच रहे थे।
  • पड़ोस में रहने वाले सीनियर एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया ने इसका विरोध किया और डीजे बंद करने को कहा। इस पर नशे में धुत बदमाशों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया।
  • उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। शुक्रवार रात हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
  • पुलिस ने घायल एडवोकेट के भतीजे अंकुश की रिपोर्ट पर डीजे वाहन चालक और पिकअप सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
  • शुक्रवार देर रात तक साथी वकील जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे रहे।
  • वकीलों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया है। इससे पहले शुक्रवार सुबह कोर्ट में भी जमकर हंगामा हुआ।
  • कोर्ट पहुंचे और वहां लोगों और पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया। कोर्ट के अंदर की दुकानों को भी बंद करा दिया था।
अजमेर में राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित कर दिया गया है। इस बाबत सूचना चस्पा कर दी गई है।
अजमेर में राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित कर दिया गया है। इस बाबत सूचना चस्पा कर दी गई है।

PHOTOS में देखिए बंद…

अजमेर के पंचशील स्थित सिटी स्क्वायर मॉल में भी वकीलों ने शनिवार को तोड़फोड़ की।
अजमेर के पंचशील स्थित सिटी स्क्वायर मॉल में भी वकीलों ने शनिवार को तोड़फोड़ की।
अजमेर के सिनेवर्ल्ड स्थित शराब का ठेका खुला रहने पर अधिवक्ताओं ने संचालक की पिटाई कर की। इसके बाद उसे पुलिस जीप में बैठा दिया।
अजमेर के सिनेवर्ल्ड स्थित शराब का ठेका खुला रहने पर अधिवक्ताओं ने संचालक की पिटाई कर की। इसके बाद उसे पुलिस जीप में बैठा दिया।
अजमेर के पुष्कर रोड स्थित शराब का ठेका खुला देख वकील भड़क गए। वहां शराब पी रहे एक युवक को पकड़कर वकीलों ने जमकर पीटा।
अजमेर के पुष्कर रोड स्थित शराब का ठेका खुला देख वकील भड़क गए। वहां शराब पी रहे एक युवक को पकड़कर वकीलों ने जमकर पीटा।
शनिवार को वकीलों ने अजमेर के बंद मीराज मॉल के गेट और वहां पड़ी कुर्सियां भी तोड़ डालीं।
शनिवार को वकीलों ने अजमेर के बंद मीराज मॉल के गेट और वहां पड़ी कुर्सियां भी तोड़ डालीं।
अजमेर के ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी में वकील के हाथ से लाठी छीनने के बाद पुलिस से झड़प हो गई।
अजमेर के ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी में वकील के हाथ से लाठी छीनने के बाद पुलिस से झड़प हो गई।
बंद के दौरान अजमेर के रामगंज चौराहे से गुजर रहे टेम्पो को रुकवाकर सवारियों को नीचे उतरवाया गया।
बंद के दौरान अजमेर के रामगंज चौराहे से गुजर रहे टेम्पो को रुकवाकर सवारियों को नीचे उतरवाया गया।
अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर दुकानें और होटल खुली देख वकील भड़क गए। इस दौरान दुकान का सामान फेंक दिया।
अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर दुकानें और होटल खुली देख वकील भड़क गए। इस दौरान दुकान का सामान फेंक दिया।
अजमेर के नला रोड पर लाठी के बल पर वकीलों ने दुकानें बंद कराईं।
अजमेर के नला रोड पर लाठी के बल पर वकीलों ने दुकानें बंद कराईं।
अजमेर के रामगंज रोड पर फल की दुकान खुली देख वकील भड़क गए और उसे बंद करवाया।
अजमेर के रामगंज रोड पर फल की दुकान खुली देख वकील भड़क गए और उसे बंद करवाया।
अजमेर रेलवे स्टेशन पर होटल खुला था। वहां पहुंचते ही वकीलों ने जमकर हंगामा किया।
अजमेर रेलवे स्टेशन पर होटल खुला था। वहां पहुंचते ही वकीलों ने जमकर हंगामा किया।
अजमेर के ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे वकीलों ने वहां की दुकानें बंद कराईं।
अजमेर के ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे वकीलों ने वहां की दुकानें बंद कराईं।
ब्यावर सब्जी मंडी में बंद के दौरान व्यापारी और अधिवक्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।
ब्यावर सब्जी मंडी में बंद के दौरान व्यापारी और अधिवक्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।
शनिवार को पुष्कर के महादेव चौक स्थित बाजार की दुकानों के शटर नहीं खुले।
शनिवार को पुष्कर के महादेव चौक स्थित बाजार की दुकानों के शटर नहीं खुले।
पुष्कर के महादेव चौक में यह घर उसी अधिवक्ता की है, जिनकी हत्या हो गई है। 2 मार्च की रात उनपर हमला हुआ था। 7 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
पुष्कर के महादेव चौक में यह घर उसी अधिवक्ता की है, जिनकी हत्या हो गई है। 2 मार्च की रात उनपर हमला हुआ था। 7 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
नसीराबाद (अजमेर) के बाजारों से वकीलों का काफिला कुछ इस तरह गुजरा। वकील दुकानें बंद रखने की अपील कर रहे हैं।
नसीराबाद (अजमेर) के बाजारों से वकीलों का काफिला कुछ इस तरह गुजरा। वकील दुकानें बंद रखने की अपील कर रहे हैं।
एडवोकेट हत्याकांड के खिलाफ नसीराबाद में शनिवार सुबह से ही दुकानें बंद रहीं।
एडवोकेट हत्याकांड के खिलाफ नसीराबाद में शनिवार सुबह से ही दुकानें बंद रहीं।
शनिवार सुबह रैली निकलने से पहले अजमेर कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में वकील जुटे थे।
शनिवार सुबह रैली निकलने से पहले अजमेर कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में वकील जुटे थे।
रैली निकलने से पहले एडीएम गजेंद्र सिंह, सिटी एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ और ग्रामीण एडिशनल एसपी दीपक शर्मा अजमेर कोर्ट पहुंचे थे। यहां कोर्ट के बाहर अध्यक्ष अशोक सिंह रावत से रूट की जानकारी ली गई।
रैली निकलने से पहले एडीएम गजेंद्र सिंह, सिटी एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ और ग्रामीण एडिशनल एसपी दीपक शर्मा अजमेर कोर्ट पहुंचे थे। यहां कोर्ट के बाहर अध्यक्ष अशोक सिंह रावत से रूट की जानकारी ली गई।
फोटो रैली निकलने से पहले की है। अजमेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत की ओर से अपील की गई कि शांतिपूर्ण बंद रखना है।
फोटो रैली निकलने से पहले की है। अजमेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत की ओर से अपील की गई कि शांतिपूर्ण बंद रखना है।
अजमेर में वकीलों ने शनिवार सुबह-सुबह रैली निकाली। इसके बाद पांच टोलियों में अलग-अलग इलाकों के लिए निकले।
अजमेर में वकीलों ने शनिवार सुबह-सुबह रैली निकाली। इसके बाद पांच टोलियों में अलग-अलग इलाकों के लिए निकले।
अजमेर में रात 8 बजे के बाद भी हो रही शराब की बिक्री

  • अजमेर ग्रामीण सीओ रामचन्द्र चौधरी ने बताया- वारदात शराब ठेके के पास हुई है।
  • जांच में पता चला है कि ठेके से निर्धारित समय रात 8 बजे के बाद भी शराब की बिक्री की जाती थी।
  • ठेके पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखा गया है।

वकीलों के विरोध पर आरोपी को वापस ले गई रेलवे पुलिस

  • रेलवे पुलिस बल किसी मामले में पेशी के लिए एक आरोपी को कोर्ट लेकर पहुंची।
  • इस दौरान वकीलों ने हंगामा कर दिया।
  • इसके बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट से वापस लेकर चली गई।

एडिशनल एसपी बोले- कानून-व्यवस्था कायम रखने का प्रयास

  • अजमेर के एडिशनल एसपी दीपक शर्मा ने बताया- वकीलों ने कुछ जगह पर जबरदस्ती करने की कोशिश की। तब उन्हें समझाया गया।
  • वकीलों की रैली के साथ पुलिस फोर्स भी साथ-साथ चला।
  • पुष्कर और नसीराबाद में शांतिपूर्ण तरीके से बंद है।
  • अजमेर शहर में भी शांतिपूर्ण तरीके से कानून व्यवस्था को कायम रखा जा रहा है।

नसीराबाद बाजार बंद, धरने पर बैठे वकील

  • नसीराबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी और सचिव आशीष अजमेरा के नेतृत्व में वकीलों ने तहसील परिसर के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।
  • मोतीलाल चौराहा पर सभी वकील एकजुट होकर धरने पर बैठे हैं। नसीराबाद में बाजार भी बंद है।

अजमेर कोर्ट के बाहर जुटने लगे वकील, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

  • वकील कुछ देर में वापस अजमेर कोर्ट के बाहर इकट्‌ठे हो रहे हैं।
  • इस दौरान अजमेर-जयपुर रोड को जाम कर दिया है।
  • यहां अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
  • पुलिस के अधिकारी वकीलों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

Related Articles