सुजानगढ़ में सद्भावना कप क्रिकेट शुरू:पहले दिन खेले गए 4 मैच, पुलिस विभाग, न्याय विभाग, मेडिकल वॉरियर्स और पीएमओ की जीत
सुजानगढ़ में सद्भावना कप क्रिकेट शुरू:पहले दिन खेले गए 4 मैच, पुलिस विभाग, न्याय विभाग, मेडिकल वॉरियर्स और पीएमओ की जीत

सुजानगढ़ : महिंद्रा स्टेडियम नया बास सुजानगढ़ में जिला स्तरीय विभागीय सद्भावना कप संस्करण-7 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हुआ। यह टूर्नामेंट दिवंगत किसान नेता हरीराम जानू की याद में आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन चार मैच खेले गए। पहले मैच में पुलिस विभाग ने रेल विभाग को हराया। दूसरे मैच में न्याय विभाग ने बीसीएमओ को परास्त किया। तीसरे मैच में मेडिकल वॉरियर्स ने एडवोकेट चुरु को मात दी। चौथे मैच में पीएमओ सुजानगढ़ ने एडवोकेट इलेवन को हराया।
युवा अधिवक्ता क्रिकेट आयोजन समिति सुजानगढ़ की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल मुख्य अतिथि रहीं। एडीएम मंगलाराम पूनिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कुमार मटोलिया और नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट विमल गोदारा के नेतृत्व में कन्हैयालाल, गोरधन, पार्थ, हनुमान, अंकित, प्रदीप और वीरेंद्र पारीक ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालीं।