चूरू के अनिल ने नेशनल मास्टर्स एथलेक्टिस में जीते तीन गोल्ड मेडल
चूरू के अनिल ने नेशनल मास्टर्स एथलेक्टिस में जीते तीन गोल्ड मेडल

चूरू : बेंगलुरु में चल रही राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में चूरू के अनिल कुमार ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। अनिल ने 5 किमी पैदल चाल, 10000 मीटर दौड़ एवं 5000 मीटर दौड़ में भाग लेकर ये गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक संघ की सचिव लक्ष्मी स्वामी ने बताया कि अनिल ने पूर्व खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षक ईश्वर सिंह लांबा से ट्रेनिंग ली। अनिल बीएसएफ में ग्वालियर में कार्यरत हैं। भास्कर से बातचीत करते हुए अनिल ने कहा कि उनकी सर्विस में रोज 30 से 35 किमी का वर्कआउट हो जाता है। इसलिए ये सफलता मिली है।