अलायंस क्लब लार्ड कृष्णा द्वारा वृद्धों और विकलांगों को पेंशन सहायता प्रदान
अलायंस क्लब लार्ड कृष्णा द्वारा वृद्धों और विकलांगों को पेंशन सहायता प्रदान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अलायंस क्लब लार्ड कृष्णा द्वारा श्रीमती सिंनगारी देवी कन्हैयालाल पाटोदिया के आर्थिक सहयोग से प्रतिमाह की भांति इस महीने भी 150 रुपये प्रत्येक वृद्ध, विधवा और विकलांगों को पेंशन सहायता दी गई।
कार्यक्रम के दौरान, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और संयोजक डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि यह सहायता पिछले 26 वर्षों से चयनित वृद्ध, विधवा, विकलांग और कमजोर लोगों को दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि समय-समय पर कंबल, रजाई, वस्त्र आदि भी जरूरतमंदों को दिए जाते हैं।
इस कार्यक्रम की शुरुआत पहले लायंस क्लब द्वारा मगराजजी पाटोदिया के सहयोग से की गई थी, और अब यह उनके स्मृति में उनके पुत्रों विजय कुमार पाटोदिया और सुभाष पाटोदिया के सहयोग से निरंतर चल रहा है।