शिमला में श्याम पद यात्रियों के लिए लगे शिविर में उमड़ रहा है जनसैलाब
शिमला में श्याम पद यात्रियों के लिए लगे शिविर में उमड़ रहा है जनसैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : शिमला में दुधवा रोड पर हर वर्ष की भांति इस साल भी श्याम पद यात्रियों के लिए शिविर लगाया गया है। शिविर प्रभारी अजीत हलवाई ने बताया श्याम पदयात्री हरियाणा सहित अनेक गांवो से इस रास्ते से गुजरते हैं आस्था के प्रतिक श्याम पद यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए शिविर में पद यात्रियों के लिए रहने खाने व चिकित्सा की पूरी सुविधा रखी गई है। शिविर में विनोद पचेरिया, दिनेश डाबला, पवन मिस्त्री, गौतम, मनोज यादव, के डी, संदीप आदि सेवाएं दे रहे हैं।