फार्मर आईडी शिविर में किसानों का हंगामा:मानोता जाटान में मैपिंग की समस्या से एक भी आईडी नहीं बनी, किसानों ने किया प्रदर्शन
फार्मर आईडी शिविर में किसानों का हंगामा:मानोता जाटान में मैपिंग की समस्या से एक भी आईडी नहीं बनी, किसानों ने किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : गुढ़ागोड़जी तहसील की ग्राम पंचायत मानोता जाटान में आयोजित फार्मर आईडी शिविर में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिविर में एक भी किसान का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, जिससे गुस्साए किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।सरपंच बहादुर मल मेघवाल ने बताया कि ग्राम मानोता जाटान की मैपिंग की समस्या आ रही थी, जिस कारण किसी भी किसान का ना तो रजिस्ट्रेशन हुआ और न हीं फार्मर कार्ड बना। उन्होंने कहा कि किसान सुबह से ही परेशान हो रहे थे, लेकिन अधिकारी संतोष जनक जवाब नहीं दे रहे है।किसान सुमेर ढाका, धर्मवीर ढाका, सज्जन शर्मा, महेंद्र स्वामी, पहलाद पायल, महावीर ढाका ने बताया कि शिविर में किसान सुबह से ही परेशान हो रहे है।कोई भी अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान नही दे रहे नाही संतोष जनक जबाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार से अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं और फार्मर कार्ड बनवाना चाहते हैं।
गिरदावर विजय सिंह मिल लोयल, पटवारी सुनील, पटवारी अल्ताफ और पटवारी नवीन ने बताया कि मानोता जाटान गाँव की मैपिंग दिखा रहा है, लेकिन काशत्कारों की मैपिंग नहीं होने से किसी भी फार्मर के कार्ड नहीं बन रहे है। किसानों की समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर जल्द ही समाधान करने की सरकार से मांग की। सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
इस मौके पर रामस्वरूप ढाका, अनिल पायल, मेजर मोहर सिंह ढाका, शम्भूदयाल शर्मा,मनोहर लाल, होशियार सिंह मेघवाल, सुमेर मेघवाल, सहीराम ढाका, सुभाष झाझडिया सहित अनेक किसान विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।