वार्ड नंबर 55 के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन:पानी की समस्या के समाधान की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
वार्ड नंबर 55 के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन:पानी की समस्या के समाधान की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

झुंझुनूं : शहर के वार्ड नंबर 55, हमीरी रोड के निवासियों ने पेयजल संकट से परेशान होकर आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बस्ती में पिछले डेढ़ महीने से पानी की भारी किल्लत है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में बस्ती में पानी की आपूर्ति कुएं से होती थी, लेकिन अब नहर के कनेक्शन से जोड़े जाने के बाद पानी आना बंद हो गया है।
वार्ड 55 के रहने वाले गोकुल प्रसाद ने बताया कि पहले कुएं से पानी की आपूर्ति होती थी और लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता था, लेकिन नहर के कनेक्शन से जोड़ने के बाद पानी की समस्या गहरा गई है। बस्ती में पिछले डेढ़ महीने से पानी नहीं आ रहा है, जिससे महिलाओं और बच्चों को दूर-दूर से पानी लाने के लिए भटकना पड़ता है।
पानी की कमी से बढ़ी मुश्किलें
वार्ड वासियों ने बताया कि बस्ती में ज्यादातर लोग मजदूरी करते हैं और पानी की किल्लत के कारण वे अपनी रोजी-रोटी तक सही से नहीं चला पा रहे हैं। पानी लाने में ही पूरा दिन निकल जाता है, जिससे कई मजदूर काम पर नहीं जा पा रहे हैं और उनके परिवारों के लिए रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। पानी के टैंकर गिरवाने में असमर्थ हैं।
टैंकर मंगाने के लिए उन्हें अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जो हर दिन संभव नहीं है। यदि पानी की समस्या जल्द हल नहीं हुई तो गर्मी बढ़ने के साथ स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। बस्ती के लोगों ने प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग की और कहा कि यदि समय रहते पानी की समस्या हल नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान वार्ड नंबर 55 के लोगों ने जिला कलेक्टर को पानी की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।