नीमकाथाना जिला बहाली की मांग:वकीलों का धरना जारी, 6 मार्च को निकलेगा मशाल जुलूस
नीमकाथाना जिला बहाली की मांग:वकीलों का धरना जारी, 6 मार्च को निकलेगा मशाल जुलूस

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग की बहाली को लेकर वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। अभिभाषक संघ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दे रहा है। संघ ने अपनी हड़ताल 10 मार्च तक बढ़ा दी है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि सरकार ने अभी तक जिले को बहाल नहीं किया है। वकील 6 मार्च को खेतड़ी मोड़ से टैक्सी स्टैंड तक आक्रोश मशाल जुलूस निकालेंगे।
यादव ने कहा कि संघ ने जिला बचाने के लिए कोर्ट में रीट दायर की है। उनका कहना है कि सरकार ने राजनीतिक कारणों से जिले को समाप्त कर जनता के हितों पर कुठाराघात किया है। नीमकाथाना जिला सभी मापदंड पूरे करता था। अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जिले को बहाल नहीं किया तो उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।