बुगालिया की पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर कल
बुगालिया की पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर कल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक नवलगढ़ :
बुगाला : शिक्षक हीरालाल बुगालिया की 7वी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गाँव बुगाला में विशाल चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन 5 मार्च कों स्थान – चौधरी हवेली बुगाला में किया जा रहा हैं। शिविर में जयपुर के डॉ. मुकेश पलसानिया (ह्रदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. श्रवण सामोता (जनरल फिजिशियन), डॉ. रीना लाम्बा (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवा देंगे। अभिषेक बुगालिया नें बताया की शिविर में खून, शुगर, ECG इत्यादि की निशुल्क जाँच एवं निशुल्क चश्मे वितरित किए जायेंगे और सभी बीमारियों की दवाई फ्री वितरित की जाएंगी।