जनवादी नौजवान सभा नवलगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
पटवारी भर्ती और बेरोजगारी भत्ते पर उठाए सवाल.!

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : जनवादी नौजवान सभा नवलगढ़ ने आज उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में SFI के जिला महासचिव आशीष पचार ने सरकार द्वारा हाल ही में किए गए पटवारी भर्ती के वर्गीकरण पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किया गया वर्गीकरण सरासर गलत है और इसे सुधारने की आवश्यकता है।
आशीष पचार ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि पटवारी भर्ती के पदों का वर्गीकरण SC, ST और OBC के आरक्षण नियमानुसार किया जाना चाहिए, ताकि सभी वर्गों को न्याय मिल सके। साथ ही, उन्होंने मांग की कि सरकार सभी बेरोजगार युवाओं को तुरंत प्रभाव से बेरोजगारी भत्ता प्रदान करें, जिसमें पिछले बकाया का भी भुगतान किया जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि बेरोजगारी भत्ता युवाओं के लिए बहुत जरूरी है, खासकर जब देश में रोजगार के अवसर सीमित होते जा रहे हैं।
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान कर्मवीर गुर्जर, विकास गोदारा, अरुण मिश्रा सहित अन्य युवा नेता भी उपस्थित थे। सभा के सदस्य इस मुद्दे पर राज्य सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं, ताकि युवा वर्ग को उचित रोजगार और लाभ मिल सके।