गंदे नाले का पानी घरों में घुसा आम रास्ते हुए अवरुद्ध पार्षद अनीश खान
गंदे नाले का पानी घरों में घुसा आम रास्ते हुए अवरुद्ध पार्षद अनीश खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर वार्ड संख्या 24 में गंदे नाले का पानी घरों में घुसा आम रास्ते हुए अवरुद्ध न मस्जिद जा सकते हैं ना मंदिर स्कूल भी बच्चों को जाना पड़ता है। घूम कर । पार्षद अनीश खान ने बताया की नगर परिषद व प्रशासन से गुहार कर रहे हैं । लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है माहे रमजान का महीना है इबादत के लिए मस्जिद तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। मस्जिद भी 50 कदम दूरी पर है तो मंदिर 100 कदम दूरी पर दोनों का रास्ता एक है लेकिन बीच में गन्दा पानी भरा हुआ है । स्कूल भी नजदीक है फिर भी बच्चों को घूम कर जाना पड़ता है। वार्ड वासियों की समस्या गंभीर है। नाला काफी गहरा है। कांता सुंदरीया ने बताया कि तीन-चार रोज पहले इस गहरे नाले में एक सान्ड गिर गया वार्ड वासियों द्वारा काफी मस्तक के बाद उसको निकाला गया क्या प्रशासन बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। बसीर खान, नवाब खान, इकरार खान ,एडवोकेट माहिर खान, आदि ने कहा समस्या भयंकर है अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन को जल्द ही संज्ञान लेना चाहिए।