माहे रमज़ान मे रोजेदारो को दि गई रोजा इफ्तार पार्टी की दावत
माहे रमज़ान मे रोजेदारो को दि गई रोजा इफ्तार पार्टी की दावत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
लाडनूं /सुजानगढ़ : नगर पालिका मंडल लाडनूं के वार्ड नं 2 शहरिया बास के वार्ड पार्षद हाजी सतार खां मलवाण परिवार की और से माहे रमजान के दिन अपने वार्ड के अलावा शहर के रोजदारो को रोजा इफ्तार पार्टी की दावत दी गई।इस रोजा इफ्तार पार्टी की दावत में मुस्लिम समुदाय के आम नागरिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय की महिलाएं व सर्वसमाज के गणमान्य नागरिको व नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिस्सा लिया।रोजा इफ्तार पार्टी की दावत मैं सामिल सभी रोजेदारो ने सबसे पहले रोजा खोलने की नियत के साथ रोजाना खुलवाने वाले व्यक्ति और उसके परिवार की खुशहाली, शांति अमन और कामयाबी के लिए अल्लाह की बारगाह में दुवाएं की।रोजा इफ्तार पार्टी की दावत के बाद मौके पर ही रोजदारो ने संयुक्त रूप से मगरिफ की नमाज एक साथ अदा की और सभी ने अल्लाह की बारगाह में हाथ फैला कर अपने वतन भारत देश और राजस्थान प्रदेश के अलावा अपने क्षेत्र की खुशहाली, कामयाबी और प्रगति तथा सर्वसमाज के बीच आपसी भाईचारा कायम रखने के अलावा अमन चैन और शांति सुकून बनाए रखने की दुवाएं की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संबंधित वार्ड पार्षद हाजी सतार खां मलवाण, हाजी फतू खां, लियाकत खां, हसन खां, सरवर खां, हबीब खां, सलीम खां, सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, पार्षद मुनसब खां, असगर खां, अजीज खां, नबू खा, आबिद हुसैन, रमजान खां, अयुब खां, पुसे खां, इंसाफ खां, हिदायत खां, रोशन खां, जाकिर हुसैन, मोती खां, नज़ीर खां, युनुस खां, याकुब खां सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिको के अलावा महिलाए भारी संख्या में उपस्थित रहीं।