[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में ओलावृष्टि का मुआवजा देने की मांग:भानीपुरा में तहसील कार्यालय पर धरना, कहा-70 गांवों की फसल बर्बाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में ओलावृष्टि का मुआवजा देने की मांग:भानीपुरा में तहसील कार्यालय पर धरना, कहा-70 गांवों की फसल बर्बाद

सरदारशहर में ओलावृष्टि का मुआवजा देने की मांग:भानीपुरा में तहसील कार्यालय पर धरना, कहा-70 गांवों की फसल बर्बाद

सरदारशहर : सरदारशहर में अखिल भारतीय किसान सभा ने ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर भानीपुरा तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया। किसान सभा के अध्यक्ष भगवान राम जाखड़ की अध्यक्षता में किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया। प्रदेश प्रतिनिधि छगनलाल चौधरी ने कहा-फसल बीमा कंपनी ने अभी तक सही तरीके से सर्वे नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी फसल नुकसान का क्लेम देने से बच रही है।

कम्युनिस्ट पार्टी नेता रामकृष्ण छींपा ने बताया-भवानीपुर क्षेत्र के लगभग 70 गांवों में ओलावृष्टि से गेहूं, इसबगोल, सरसों और चने की फसलें बर्बाद हो गई हैं। प्रभावित गांवों में भादडिया, भानीपुरा, मालसर, नाहरसरा, लूणासर, राजासर पावरान समेत कई गांव शामिल शामिल हैं।

किसान सभा के तहसील मंत्री काशीराम सारण ने तहसीलदार अनिल कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। धरने में पूसाराम, हरिराम, मामराज, बलवीर, चेतनराम, कन्हैयालाल, मुकेश और भवानी सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Articles