फसलों के खराबे पर मुआवजे की मांग:भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन, कहा-ओलावृष्टि से किसानों को हुआ भारी नुकसान
फसलों के खराबे पर मुआवजे की मांग:भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन, कहा-ओलावृष्टि से किसानों को हुआ भारी नुकसान

सादुलपुर : सिद्धमुख में भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई की मासिक बैठक गौशाला प्रांगण में आयोजित की गई। तहसील मंत्री सतीश गोस्वामी ने किसानों की समस्याओं का संकलन किया। इसे प्रांत स्तर पर भेजा जाएगा। बैठक में ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति पर गंभीर चिंता जताई गई। इस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया। किसानों ने 2022 की खरीफ फसल का बीमा क्लेम न मिलने पर असंतोष व्यक्त किया। सादपुरा गांव की पेयजल समस्या को लेकर किसान संघ ने तहसीलदार के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में रघुवीर सैन, महावीर कस्वां, दरियासिंह, श्योचंद, प्रतापसिंह, शिवसिंह, बलवीर, भूपसिंह, रामकुमार, रोहिताश और देवीलाल जोशी मौजूद थे। संभाग प्रतिनिधि स्थासिंह राना, तहसील मंत्री सतीश गोस्वामी, जगदीश, मानसिंह चाहर, नत्थूराम गालड़, सुनील गोदारा, भगेला और रणसिंह मुंडे भी उपस्थित रहे।